विद्याभारती के छात्र चार चांद लगाने का करते है कार्य : उमाकांत पंत
प्रधानाचार्य ने सभी विजेताओं को दी शुभकामनाएं
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत और विद्यालय परिवार ने वैदिक गणित के विजेताओ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है । गुरुवार को आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के गणित के आचार्य प्रवेश कुमार ने बताया कि बीते रोज खटीमा रामकुमारी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज उधमसिंह नगर में भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड द्वारा आयोजित प्रांतीय स्तर पर वैदिक गणित प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा गणित प्रदर्श में कामिनी रावत ने प्रथम पत्रवाचन में मीनाक्षी रावत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास का और ऋषिकेश का नाम रोशन किया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि विद्यालय में चार चांद लगाने का कार्य विजेता निरंतर करते है,ये विद्याभारती एवम विद्यालय ओर परिवार के संस्कारों की उत्कृष्ट झलक को प्रस्तुत करते है इसलिए सभी छात्र छात्राएं ओर इनके परिवार बधाई के पात्र हैं।