अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित होते ही तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा विवेकानंद योग सभागार
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानंद योगसभागार में प्रधानाचार्य उमाकांत पंत के कुशल नेतृत्व में अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है । शुक्रवार को आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत एवं गृह परीक्षा प्रभारी रामगोपाल रतूड़ी व सहायक परीक्षा प्रभारी कर्णपाल बिष्ट और बोर्ड परीक्षा प्रभारी सतीश चौहान ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया है । विद्यालय स्तर पर टॉप 10 रहे विद्यार्थी~ प्रथम स्थान पर सृष्टि रतूड़ी (नवम), दूसरे स्थान पर अभिषेक राणा (नवम),तीसरे स्थान पर अष्टम के वैभव पंत, चौथे स्थान पर आयुष रावत(बाहरवी),सांची चोपड़ा (नवम),निखिल रतूड़ी(नवम), पांचवे स्थान पर नामिश रतूड़ी (सप्तम), दिव्यांशी (अष्टम), छठे स्थान पर शिवांश पंत(सप्तम), सातवें स्थान पर विदुषी(नवम), आठवें स्थान पर आर्यन(एकादश), नौवे स्थान पर सृष्टि रावत(नवम), दसवें स्थान पर ईशा (अष्टम) । गृह परीक्षा प्रभारी रामगोपाल रतूड़ी ने बताया कि विद्यालय स्तर पर पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान पर सृष्टि रतूड़ी कक्षा नवम की 97.2%, और दूसरे स्थान पर अभिषेक राणा कक्षा नवम के 96.4% ,व तीसरे स्थान पर कक्षा अष्टम के वैभव पंत 95.6% रहे। साथ ही विद्यालय स्तर पर टॉप 10 को स्मृति चिन्ह देकर व मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
साथ ही प्रत्येक कक्षा में प्रथम दस छात्र छात्राओं को भी मेडल पहनाकर छात्र छात्राओं की हौसला अफजाई की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि ये अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम आपको प्रेरणा स्वरूप कार्य करने के लिए किया गया है क्योंकि मेहनत एक सुनहरी चाबी है, जो बंद दरवाजे के भाग्य भी खोल देती है इसलिए सभी मेहनत करे ऐसी सभी से आशा है। विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित होने से बच्चों में उत्साह का वातावरण है । कार्यक्रम का संचालन में लक्ष्मी चौहान ने किया। मौके पर वीरेंद्र कंसवाल,रजनी गर्ग,रविन्द्र सिंह परमार, मनोरमा शर्मा, पंकज मिश्रा,आरती बडोनी सहित अन्य मौजूद रहे।