Blog

मुख्यमंत्री धामी ने एम्स पहुँचकर जाना घायलों का हाल

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) ।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एम्स ऋषिकेश पहुँचकर घायलों का हाल जाना है । बता दे मनसा देवी भगदड़ हादसे के घायलों का जाना हाल। हर संभव मदद देने का दिया आश्वासन। घायलों के उपचार में किसी प्रकार न बरती जाए कोताही के दिए निर्देश। एम्स निदेशक मीनू सिंह ने बताया 15 श्रद्धालु को लाया गया है एम्स पांच घायलों की हालत को देखते हुए डिस्चार्ज कर दिया गया है।

वहीं, 10 घायल अभी भी एम्स के ट्रॉमा सेंटर है भर्ती। जिनमें से पांच लोग गंभीर है, गंभीर घायलों में दो बच्चे भी शामिल है ।

Related Articles

Back to top button