स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया आयोजन
संस्था ने रक्तदान के प्रति लोगों को किया जागरूक
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । एसएम शक्ति फाउंडेशन ऋषिकेश द्वारा लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के सहयोग से रक्तदान आयोजित किया । इस दौरान 72 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। मंगलवार को रेलवे रोड स्तिथ एक होटल में रक्तदान शिविर लगाया गया । बता दे 11व्यक्तियों का रक्त लिया नहीं जा सका कुल 83 व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया। संस्था की संस्थापक सीमा मिश्र ने बताया कि हमारी संस्था पिछले कई समय से इसी प्रकार के कार्य निरंतर करती आ रही है हमारी संस्था बिना किसी स्वार्थ के लगातार कई वर्षों से गरीब लोगों की मदद किसी न किसी रूप में करती आ रहीं है व रक्तदान शिविर का आयोजन काफी समय से किया जा रहा है ।
ताकि जिस प्रकार शहर में अनेको बीमारियां फैल रही है उसे गरीब लोगों को रक्त की जरूरत पड़ने पर हमारी संस्था उनकी मदद कर सकें। संस्था के सदस्य ललित मोहन मिश्र ने बताया कि 15 अक्टूबर स्वर्गीय शिव मोहन मिश्र का जन्मदिसव पर आज का रक्तदान शिविर उन्हीं को समर्पित है। बताया कि संस्था का उद्देश्य ही सेवा कराया है ,संस्था सेवा कार्य में गरीब महिलाओं को रोजगार दिलाने का कार्य भी करती है तथा सेवा कार्यों में सदा आगे रहती है।
बाइट : ललित मोहन मिश्र संस्था सदस्य
महिलाओं को प्रायः रक्त की कमी पाई जाती है इस को लेकर भी जागरूकता अभियान चलाया जाता है। मौके पर संस्था की अध्यक्ष सीमा मिश्र , ललित मोहन मिश्र , लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के अध्यक्ष विनोद बिष्ट ,सचिव विनीत चावला ,शिवम अग्रवाल ,महेश किंगर ,रुचिरा नागरथ ,सीमा कोठरी ,गरिमा मिश्र ,सीमा सेहगल ,दीपमाला ,अपर्णा , राजपाल खरोला ,जयेंद्र रमोला ,राकेश सिंह , प्रतीक कालिया , आलोक चावला , नरेश अग्रवाल , शलेन्द्र बिष्ट , दीप शर्मा , वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष पी के जैन , पवन शर्मा ,अरविंद जैन , एससी अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।