इस दिन होगा ऋषिकेश बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव का मतदान
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । बार एसोसिएशन ऋषिकेश के वार्षिक चुनाव कार्यक्रम की आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है। मंगलवार 3 दिसंबर को नामांकन पत्रों की बिक्री और सोमवार 16 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे।बता दे चुनाव कार्यक्रम की तारीखों का ऐलान होते ही अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों पर किस्मत आजमाने वालों ने अपने पक्ष में माहौल बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं। बार एसोसिएशन ऋषिकेश के मुख्य चुनाव अधिकारी चौधरी ओंकार सिंह ने शनिवार को वार्षिक चुनाव 2024 25 का चुनाव कार्यक्रम घोषित किया। इसके तहत 3 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री, बुधवार 4 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक नामांकन पत्र जमा होंगे, इसी दिन 3:30 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। गुरुवार 5 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आपत्ति एवं अपील, शुक्रवार 6 दिसंबर को अपील का निस्तारण सुबह 10 दोपहर 12 तक, शनिवार 7 दिसंबर को नामांकन पत्र वापसी, इसके लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। इसी दिन प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव, सचिव, कोषाध्यक्ष और अन्य उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए मतदान 16 दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। इसी दिन शाम 3:00 बजे के बाद मतगणना और गुरुवार 19 दिसंबर को बार एसोसिएशन के विधि भवन में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे आयोजित होगा । मौके पर चुनाव अधिकारी एडवोकेट राजीव खेड़ा, चुनाव कार्यकारिणी सदस्य ऋषि अन्थवाल नरेश कुमार शर्मा, पवन कुमार शर्मा, राघवेंद्र भटनागर मौजूद रहे।