Blog

भाजपा ऋषिकेश का मंडल अध्यक्ष कौन होगा ,13 फरवरी को होगी रायशुमारी

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । भारतीय जनता पार्टी सांगठनिक जिला ऋषिकेश में संगठन पर्व के अंतर्गत मंडल अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया 11 फरवरी 2025 से आरंभ हो चुकी है । जिसमें मंडल के कार्यकर्ताओं की राय के आधार पर ही मंडल अध्यक्ष का चयन किया जाएगा अब तक रायवाला मंडल श्यामपुर मंडल एवं वीरभद्र मंडल में चयन प्रक्रिया के हो चुकी है और 13 फरवरी को ऋषिकेश मंडल में राय रायशुमारी प्रक्रिया को क्रियान्वयन किया जाएगा । जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि मंडल अध्यक्ष का दायित्व बहुत ही महत्वपूर्ण होता है l इसलिए मंडल अध्यक्ष का कार्य है lकि वह समन्वित होकर चले और नए कार्यकर्ताओं को अपने साथ जोड कर उनका मार्गदर्शक बनकर संगठन को मजबूती प्रदान करें । जिला चुनाव अधिकारी जयपाल चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा राजनीतिक दल है जो अपने कार्यकर्ताओं की राय के बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचता है और हमारा कार्यकर्ता एक ही उद्देश्य लेकर आता है कि भारत को शस्य श्यामलम कैसे बना सकते हैं l भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता अपना जीवन देश और संगठन के लिए ही समर्पित करने को तत्पर रहता है l

चयन प्रक्रिया के मुख्य सदस्य प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल जी ने कहा कि मंडल अध्यक्ष का पद राजनीति में कदम रखने एवं संगठन के दायित्व को संभालने की पहली सीढ़ी होती है यह ऐसा पद है जिसमें कार्य करता के अंदर धैर्य ,सामर्थ्य और कर्तव्य निष्ठा का होना अति आवश्यक हैl मंडल अध्यक्ष का एकमात्र कर्तव्य संगठन को मजबूती प्रदान करना होता है । मौके पर चयन प्रक्रिया के सदस्य के रूप में प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ,प्रदेश कार्य समिति के सदस्य जगमोहन रावत ,महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष भावना शर्मा, मंडल अध्यक्ष दिनेश पयाल, जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली, सत्यपाल राणा पुष्पा ध्यानी, गोविंद सिंह मेहर सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button