सभी के समर्थन से ऋषिकेश को समृद्ध और सशक्त नगर बनाएंगे : प्रतीक
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व महामंत्री नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ऋषिकेश प्रतीक कालिया ने चंद्रेश्वर नगर में जनता के बीच जाकर उनसे स्थानीय समस्याओं के विषय में चर्चा की है । उन्होंने कहा की महिलाओं ने जो प्रमुख मुद्दे सामने रखे, उनका शीघ्र समाधान मेरी पहली जिम्मेदारी है। महामंत्री नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ऋषिकेश प्रतीक कालिया चंद्रेश्वर नगर में लोगों के बीच पहुँचे । जहां पर चंद्रेश्वर नगर के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्रतीक कालिया ने जहां लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी, वहीं आगामी होने वाले निकाय चुनाव को लेकर भी लोगों से विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी।
प्रतीक कालिया ने कहा कि वह क्षेत्र व लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए रात-दिन उनके साथ खड़े हैं कहा जो भी समस्याएं उनके क्षेत्र की है वह उनको बताएं, जिससे वह इन समस्याओं को सरकार के सामने रखकर उनका निराकरण करवा सकें। कहा कि भाजपा की सरकार देश और प्रदेश के विकास के लिए हर समय तत्पर है। कहा की ऋषिकेश के हर नागरिक को बेहतर जीवन और सभी मूलभूत सुविधाएं मिले, यही मेरा संकल्प है । सभी के समर्थन से मिलकर ऋषिकेश को एक समृद्ध और सशक्त नगर बनाएंगे।