एक्सक्लूसिव खबरेंपर्यटन

तीर्थनगरी में पानी की तेज धारा में बहने से महिला की मौत

नही थम रही गंगा में डुबने की घटनाएं

ऋषिकेश। नीलकंठ जा रही महिला कावड़िया का शव पशुलोक बैराज से बरामद किया है । नीलकंठ जा रही महिला मुनिकीरेती जानकी पुल के पास गंगा में नहाने के दौरान तेज बहाव के चपेट में आने से डूब गई। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवान ने बताया कि महिला का नाम चमेली देवी पत्नी मदन लाल वर्मा निवासी ग्राम कटिया बरेली उम्र 50 वर्ष की रहने वाली है। महिला अपने पति मदनलाल और भाई सुखदेव वह अन्य परिजनों के साथ नीलकंठ दर्शन को करने जा रही थी। इसी दौरान जानकी सेतु गंगा में स्नान करने लग गई और अचानक तेज बहाव में बह गई। पशुलोक बैराज से बरामद किया है।

 

सूचना मिलने पर एसडीआरएफ सर्चिंग अभियान में जुट गई। जिसके बाद महिला का शव सोमवार को पशुलोक बैराज से बरामद किया गया है। बताया कि उक्त महिला तीन-चार दिन पहले ही अपने गांव से छोटे भाई उमेश पाल के घर चंदेश्वर नगर ऋषिकेश में परिवार सहित आई थी। शव का पंचनामा भर एम्स पुलिस चौकी को सुपर्द कर एम्स ऋषिकेश मोर्चरी रखवा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button