आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत महिलाओं को किया सम्मानित

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत महिला सम्मेलन का भव्य आयोजन किया है । इस दौरान महिलाओं को सम्मानित किया गया। बुधवार को रानीपोखरी स्थित लम्बरदार फ़ार्म में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को सम्मान दिया गया । महिला सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मे लक्ष्मी स्वयं सहायता की अध्यक्ष लक्ष्मी गुरुंग द्वारा किये गये प्रयासों को लेकर सम्मानित किया गया साथ ही मॉडर्न गायत्री क्लस्टर की कोषाध्यक्ष सरिता राणा , ऊषा सेमवाल ममता भंडारी को भी सम्मानित किया गया लक्ष्मी गुरुंग ने कहा की मेरे द्वारा गिलहरी प्रयास से आज सभी बहने आत्मनिर्भर हो रही है जो की मेरे लिए गौरव का विषय है। महिला सम्मेलन मे स्वयं सहायता समूह द्वारा स्ट्रोल भी लगाये गए जिसकी सभी अतिथियों ने सरहना और प्रोत्साहन देते हुए स्वदेशी सामान की खरीदारी की ।


मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत ,प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा रुचि भट्ट महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ,विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल , जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तडियाल , सरोज डिमरी ,पुष्पा ध्यानी , जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा , कविता शाह ज ममता नयाल सहित अन्य उपस्थित रहे।








