एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीराजनीति

लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित की

 

श्यामपुर  ( राव शहजाद  ) ।  भाजपा सांगठनिक जिला ऋषिकेश के अंतर्गत श्यामपुर मंडल में लाभार्थी संपर्क अभियान चलाया गया है। इस दौरान कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूती देने के लिए विचार विमर्श किया । शुक्रवार को श्यामपुर स्थित आडवाणी धर्मशाला तुलसी विहार में श्यामपुर मंडल अध्यक्ष दिनेश पायल की अध्यक्षता में लाभार्थी संपर्क अभियान की कार्यशाला आयोजित की गई । इस अवसर पर जिला सहप्रभारी नलिन भट्ट एवं जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल ने कार्यक्रम में शिरकत की । नलिन भट्ट ने कहा की भाजपा ऐसे कार्यकर्ताओं की पार्टी है , जिसमें ज्ञान ,अनुभव और मेहनत की भट्टी में तपने के बाद ही कार्यकर्ता को एक नेता का ताज मिलता है । वही प्रधानमंत्री मोदी के लाभार्थी जनसंपर्क अभियान का उद्देश्य भी यही है कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता द्वारा लाभ प्राप्त करने वाले प्रत्येक लाभार्थी से संपर्क किया जाए ताकि कार्यकर्ता व्यक्तिगत तौर पर उससे मिलकर उस व्यक्ति को प्राप्त लाभ के विषय में जान सके l वही राजेंद्र तड़ियाल ने भी आगामी चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर के कार्य करने के लिए प्रेरित किया है ।

मौके पर मंडल प्रभारी जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी ,मंडल अध्यक्ष दिनेश पायल, मंडल महामंत्री चंद्रमोहन पोखरियाल , सतपाल राणा, जिला मंत्री पुष्पा ध्यानी , जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सोनी रावत , रेखा धामंदा, शोभा चौहान, सुप्रिया शर्मा, मधु पोखरियाल, राहुल बालियान, रविंद्र रमोला जिंदर सिंह, जयम शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button