विश्व पृथ्वी दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया

ऋषिकेश । अंकुर पब्लिक स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस दौरान विद्यार्थियों को पर्यावरण जागरूकता और संधारणीय प्रथाओं के प्रति जागरूक किया गया । इस अवसर पर छात्रों ने पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर प्रकाश डालने वाले और साथियों के बीच जागरूकता बढ़ाने वाले पोस्टर और नारे बनाए। बता दे स्कूल का विश्व पृथ्वी दिवस 2025 का थीम ‘हमारी शक्ति, हमारा ग्रह’ रहा है। स्कूल के पृथ्वी दिवस समारोह में, सभी कक्षाओं के छात्रों ने पर्यावरण जागरूकता और संधारणीय प्रथाओं को बढ़ावा देने वाली विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया। स्कूल ने सभाएँ, पोस्टर प्रतियोगिताएँ, वृक्षारोपण अभियान और सफाई अभियान आयोजित किए, जिसका समापन हमारे ग्रह की रक्षा करने की शपथ के साथ हुआ है ।
वही छात्रों को वृक्षारोपण , सफाई अभियान , शिल्प गतिविधियो अन्य के प्रति भी जागरूक किया गया। पृथ्वी दिवस के कार्यक्रम छात्रों को जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण, वनों की कटाई और जैव विविधता के नुकसान जैसी पर्यावरणीय चुनौतियों के बारे में शिक्षित किया। विद्यालय निदेशक वैभव सकलानी ने बताया की विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मक प्रतिभा दिखाने के लिए एक मूल्यवान मंच प्रदान किया, जिससे साहित्य और आत्म-अभिव्यक्ति के प्रति प्रेम को बढ़ावा मिलता है।