तृतीय श्री रामलीला महोत्सव का किया भूमि एवं झण्डा पूजन
लोक कल्याण समिति,प्रतीतनगर, रायवाला रजिस्टर्ड द्वारा की जाएगी रामलीला आयोजित
रायवाला ( राव शहजाद ) । लोक कल्याण समिति प्रतीतनगर रायवाला रजिस्टर्ड ने तृतीय श्री रामलीला महोत्सव का भूमि एवं झण्डा पूजन के साथ शुभारंभ किया है । मंगलवार को प्रतीतनगर में लोक कल्याण समिति के प्रवक्ता एवं श्री रामलीला महोत्सव के मुख्य मंच उद्घोषक विरेन्द्र नौटियाल (वीरू) ने बताया कि लोक कल्याण समिति एवं श्रीराम भक्तों के सहयोग से 12 अक्टूबर 2024 से 27 अक्तूबर 2024 तक राजकीय प्राथमिक विद्यालय, श्री रामलीला चौक वार्ड नंबर-6, प्रतीतनगर, रायवाला में आयोजित होने वाली तृतीय श्री रामलीला महोत्सव का पण्डित संजय सेमवाल द्वारा लोक कल्याण समिति की उपस्थिती में भूमि एवं झण्डा पूजन विधिविधान से किया गया ।
झण्डा श्री हनुमान के पात्र आशीष सेमवाल के हाथ से चढ़ा । नौटियाल ने समिति की तरफ से स्थानीय भक्तों से श्री रामलीला महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की । मौके पर लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाधर गौड़, उपाध्यक्ष बालेन्द्र सिंह नेगी, सचिव नरेश थपलियाल , कोषाध्यक्ष मुकेश तिवाड़ी, सदस्य राजेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, नवीन चमोली, राम सिंह, देवकी सूबेदी, निर्देशक महेन्द्र राणा, राजेश जुगलान, गणेश रावत, गोपाल सेमवाल, सौरभ चमोली, अर्चित सेमवाल, करन सिंह, गंगा बहादुर, भगत सिंह, सन्नी , सुनील तिवाड़ी, आयुष जोशी, रोहित सहित अन्य मौजूद रहे।