टेंट हाउस में लगी भीषण आग , वित्त मंत्री ने लिया हालात का जायजा
ऋषिकेश । टेंट हाउस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें निकलते देख आसपास के लोग बचने के लिए सड़क पर आग गए। कुछ राहगीरों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना रविवार देर शाम करीब 6 बजे की है। पशुराम चौक के पास मिलन टेंट हाउस में आग की लपटें निकलने लगी। आसपास रिहायशी मकान हैं, ऐसे में आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
शोर मचने पर आसपास के लोग नीचे सड़क पर आ गए। आग की सूचना टेंट हाउस के मालिक को भी दी गई और कुछ लोगों ने इस संबंध में फायर ब्रिगेड को सूचित किया। तुरंत मौके पर पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझानी शुरू की।
आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड ने तीन फायर टेंडर बुलाए और इसके बाद पानी की बौछारें मारी। एक घंटे में आग पूरी तरह से बुझ पाई। काफी मशक्कत के बाद आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।
आसपास जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
वही कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी पहुँचकर हालात का जायजा लिया है