सीओ ने कांवड़ मेले को लेकर मुनिकीरेती में पुलिस के साथ की बैठक
मुनिकीरेती ( राव शहजाद ) । पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर अस्मिता ममगाईं ने आज मुनिकीरेती में सभी जोनल प्रभारी व सेक्टर पुलिस अधिकारियों व के साथ बैठक की। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर अस्मिता ममगाईं कावड मेले को सकुशल संपन्न करने के निर्देश दिए। जिसमें 1- आगामी दिनों में कावड़ मेले में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। सभी जोनल प्रभारी व सेक्टर प्रभारी सतर्क रहकर अपनी ड्यूटी करें। 2- दिन/रात्रि में सड़क किनारे विश्राम करने वाले कांवड़ियों को लगातार हटाते रहे जिस किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके। 3- प्रत्येक ड्यूटी कर्मी अपने साथ बरसाती,डंडा, पानी की बोतल, सिटी और छाता अवश्य रखें।
4- कावड़ यात्रियों के पार्किंग में लगे वाहनों कोवाहनों को समय-समय पर चेक करते रहें, जिसमें लाठी, डंडे तथा अन्य धारदार हथियार होने पर जब्ती की कार्यवाही करें। जिससे किसी बड़ी घटना से बचा जा सके। 5- प्रत्येक ड्यूटी कर्मी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। साफ सुथरा भोजन व पानी ही लें। 6-नदी का जल स्तर बरसात के मौसम में लगातार बढ़ रहा है। घाटों के किनारे नियुक्त जल पुलिस को लगातार चेतावनी देकर श्रद्धालुओं को जल स्तर बढ़ने पर हटाए जाने के लिए निर्देशित किया गया। 7- चंद्रभागा पार्किंग, ढालवाला में गंगोत्री जाने वाले कावड़ यात्रियों को वाहनों का हिल एंडोर्समेंट होने के उपरांत ही जाने दिया जाए।
इस अवसर पर उन्होंने मुनिकीरेती स्थित मेला कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी ने संवेदनशील पॉइंट्स पर निगरानी रखने के दिशा निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी निरीक्षक रितेश साह, निरीक्षक यातायात नदीम अतहर, निरीक्षक यातायात द्वितीय संदीप तोमर, निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी, वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पांडे के साथ ही सभी जोनल प्रभारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे।