मेहनत और लगन के सही मिश्रण से आती है सफलता : महेश गुप्ता
ऋषिकेश । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्या भारती की वार्षिक निरीक्षण योजनानुसार भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड द्वारा निर्धारित निरीक्षक बंधुओं व अन्य ऋषिकेश क्षेत्र के अन्य शिक्षाविदों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ लोकेंद्र अन्थवाल( प्रधानाचार्य स.वि.म.इ.का. बी. एच. इ. एल रानीपुर हरिद्वार),भगत सिंह बोरा(प्रधानाचार्य स.वि.म.इ.का खटीमा),महेश गुप्ता( प्रधानाचार्य स.वि.म.इ.का. डोईवाला), हेमराज थपलियाल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम में कक्षा दस के यश नारंग ने छात्र छात्राओं और निरीक्षक बंधुओं को देश विदेश और अपने ऋषिकेश की बुलेटिन की जानकारी दी।कार्यक्रम में भगत सिंह बोरा ने बताया कि विद्याभारती योजनानुसार वार्षिक निरीक्षण कराया जाता है,जिसमें पंचपदी शिक्षण पद्धति, छात्रों को ज्ञानार्जन कराने की एक व्यवस्थित प्रक्रिया है. इसमें पाँच पद होते हैं, जिनसे होकर गुज़रते हुए शिक्षण की प्रक्रिया पूरी होती है: अधीति, बोध, अभ्यास, प्रयोग, प्रसार इस पद्धति के ज़रिए, शिक्षण की प्रक्रिया व्यवस्थित होती है और छात्रों को नया ज्ञान हासिल करने में आसानी होती है। इस प्रक्रिया और अनुशासन और जो हमारा लक्ष्य है उसके अनुरूप विद्यालय का मानक है या नहीं इन सभी बातों को हम देखने और समझाने का प्रयास करते हैं,
कि विद्यालय और कैसे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास कर सके,इसी उद्देश्य के लिए ये निरीक्षण प्रकिया है। कार्यक्रम में महेश गुप्ता ने बताया कि सफलता आती है जब मेहनत और लगन का सही मिश्रण हो। सफलता पाने के लिए कार्य करने होते हैं। आज के जीवन में हर कोई सफल बनना चाहता है। चाहे वह स्कूल हो या अपने करियर में हर कोई हर क्षेत्र में सफल बनना चाहता है,इसके लिए कुछ मानकों का पालन और नियमों ओर कानून बनाए गए ही उसी का नाम निरीक्षण हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने आए सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया साथ ही सभी को बैज अलंकृत कर उनका स्वागत अभिवादन किया और कहा कि आप सभी शिक्षाविदों से काफी कुछ विद्यालय परिवार और छात्र छात्राओं को सीखने को मिलेगा हमारे लिए ये सौभाग्यशाली निरीक्षण एक पर्व की तरह है जिसमें हमारा विद्यालय आपके लिए पूर्ण सहयोग करेगा। विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि वार्षिक निरीक्षण के दौरान निरीक्षक बंधु विद्यालय के विभागों, हिसाब किताब व उपस्थित की पंजी व कक्षा का निरीक्षण और शिक्षण और छात्र सांसद कन्या भारती एवं अनुशासन और विद्यालय की गतिविधियों को निरीक्षण करेंगे। मौके पर कार्यक्रम संचालन में डॉ सुनील थपलियाल , राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय , भारती अग्रवाल , गिरीश चंद्र पांडेय , प्रदीप पोखरियाल , मोनिका , अरविंद सिंह तोमर ,उप प्रधानाचार्य नागेन्द्र पोखरियाल सहित अन्य मौजूद रहे ।