एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

ग्रामीणों को विभिन्न प्रजाति के 150 पौधे किए वितरित

रायवाला ( राव शहजाद ) । ग्रामीणों ने संस्था के सहयोग से पौधे लिए है । हरेला पखवाड़ा के तहत चलाये जा रहे पौधारोपण अभियान के अंतर्गत फ्यूंली स्वयंसेवी संस्था की ओर ग्रामीणों को विभिन्न फलदार प्रजाति के 150 पौधे वितरित किए गए। रविवार जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल और वन क्षेत्राधिकारी महेश सेमवाल ने कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने ग्रामीणों को वातावरण की शुद्धता व स्वच्छता बनाए रखने के लिए पौधे लगाने को प्रेरित किया। इस दौरान सत्यनारायण चौकी व वन विश्राम भवन परिसर में आम, अमरूद, हरड, बहेडा अन्य प्रजातियों के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर उप वन क्षेत्राधिकारी सत्यप्रकाश जखमोला, सेवानिवृत्त सूबेदार देवेंद्र दत्त जोशी, दिनेश सिंह, वन दारोगा आशीष गौड़, विक्रम सिंह पुंडीर, वन आरक्षी नेहा पाल, हिमांशु, विश्वास, विनोद नौटियाल, बवीता रावत, बीना बंगवाल, चंद्रकांता बेलवाल, विवेक रावत, भगवती प्रसाद सेमवाल, संजय पोखरियाल सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button