Blog

टीएचडीसी की 5वीं उत्तराखंड राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । टीएचडीसीआईएल की 5वीं उत्तराखंड राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई। महिला वर्ग में पुष्पा शाह, सीनियर बालक वर्ग में शशांक शर्मा, प्रियांशु, सीनियर बालिका वर्ग में सृष्टि रॉय और पलक साहू ने स्वर्ण पदक जीता। जबकि रिदमिक पेयर प्रतियोगिता के सब-जूनियर बालक वर्ग में अर्थव सिंह नेगी और नील नितिन मुकेश ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। विजेताओं को टीएचडीसी के निदेशक (कार्मिक) शैलेंद्र सिंह पुरस्कार प्रदान कर7 सम्मानित किया। इस दौरान टीएचडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके योग के प्रति समर्पण और उत्साह की सराहना की।
टीएचडीसी ने उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन और ९ देहरादून जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से 25 से 27 अक्टूबर तक आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का समापन टीएचडीसीआईएल के ऋषिकेश स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय में हुआ। टीएचडीसी के निदेशक (कार्मिक) शैलेंद्र सिंह ने विजेताओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें योग के प्रति अपने समर्पण को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज की तेज रफ्तार वाली दुनिया में आधुनिक समाज, विशेष रूप से युवा वर्ग अस्वास्थ्यकर जीवनशैली की ओर बढता चला जा रहा है ।

सिंह ने आगे कहा कि स्वास्थ्य और चेतनता को बढ़ावा देने में योग के महत्व को मान्यता देते हुए, संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने 2014 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैश्विक अपील के बाद 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया। तभी से, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में सक्रिय रूप से योगदान देते हुए उत्तराखंड इस अभियान में सबसे आगे बना है और दुनिया के सामने योग की परिवर्तनकारी शक्ति का प्रदर्शन कर रहा है। बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 300 उत्साही प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें टीम वर्क, खेल भावना और योग के प्रति निष्ठा, प्रेम का अनोखा उत्सव देखने को मिला। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी डॉ. एएन त्रिपाठी, महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन, सीसी) और एसबी प्रसाद, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button