एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

यहां : अवैध रूप से सवारियां ले जाती 7 प्राइवेट वाहनों को किया सीज

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । चारधाम यात्रा 10 मई से प्रारंभ हुई जो अपने चरम पर है। जहां एक ओर व्यवसायिक यात्री वाहनों से जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी है वहीं इस समय अनेक वाहन चालक/ ट्रैवल एजेंट प्राइवेट वाहनों का प्रयोग भी यात्रा में सवारी लाने ले जाने का काम भी कर रहे हैं। यात्रा मार्ग पर तैनात परिवहन विभाग के प्रवर्तन दलों, इंटरसेप्टर टीमों और चेकपोस्टों के द्वारा ऐसे वाहनों पर नियंत्रण करने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और जो वाहन पकड़े जाते हैं उनका चालान कर सीज किया जा रहा है। इसी कार्यवाही के तहत आज प्रवर्तन दल ऋषिकेश ने आईएसबीटी ऋषिकेश में 4 प्राइवेट वाहनों को सवारी गाड़ी के रूप में संचालित होते हुए पकडा साथ ही यात्रा मार्ग पर कार्यरत इंटरसेप्टर दल ने भी 3 वाहनों को पकड़ा। जिनका चालान कर सीज किया गया।

 

यात्रा के प्रारंभ से अब तक ऋषिकेश क्षेत्र में 19 प्राइवेट वाहनों का चालान किया गया है। एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने कहा कि विभाग की यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। मौके पर टीटीओ इंटरसेप्टर टीम अनिल नेगी, परिवहन सहायक निरीक्षक विजेंद्र अवस्थी, कमल बंसल सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button