कैबिनेट मंत्री ने निर्धन बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर भाजपा ऋषिकेश मंडल की ओर से नाभा हाउस आवासीय विद्यालय में निर्धन बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई है । इस दौरान बच्चों द्वारा मंत्री अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई दी गई। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में मंत्री अग्रवाल ने निधन बच्चों में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पाठ्य सामग्री वितरीत की। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष मंत्री डॉ अग्रवाल के जन्मदिन पर निर्धन बच्चों को पार्टी सामग्री वितरित की जाती है।मौके पर मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा माधवी गुप्ता, प्रधानाध्यपी का अंजू श्रीवास्तव, राजपाल ठाकुर निवर्तमान पार्षद शिवकुमार गौतम, रीना शर्मा, देवदत्त शर्मा, रूपेश गुप्ता, रंजन अंथवाल, गुड्डी कालूड़ा, रुचि जैन, निवेदिता सरकार, अमन गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।