Blog

विश्व प्रसिद्ध मुरारी बापू द्वारा 946वीं श्रीराम कथा का हुआ शुभारंभ

रामचरित मानस की कथा सुनने से मिलती है सुख और शांति : प्रेमचंद अग्रवाल

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विश्व प्रसिद्ध मुरारी बापू द्वारा 946वीं श्रीराम कथा का दीप प्रज्वलन का शुभारंभ कराया है । इस अवसर पर मंत्री अग्रवाल ने श्रीराम कथा का श्रवण भी किया। गुरुवार को पूर्णानंद इंटर कॉलेज के परिसर पर आयोजित श्रीराम कथा के शुभारंभ कर मंत्री अग्रवाल ने कहा कि राम हमारे मन-मस्तिष्क में बसे हुए हैं। गरीब हो या अमीर सबके मुख राम का नाम ही पहले आता है।भगवान राम की कथा सुनने भर से मन शांत हो जाता है। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि रामकथा को सुनें, समझें अच्छी तरह से और अपने जीवन में उतारें। तभी हमारा यह जीवन सफल होगा। भौतिकता की होड़ में मानव जीवन में सारी तरह की सुविधाएं तो हासिल हो गयी हैं पर हम अपने को सही अर्थों में सुखी नहीं पा रहे हैं। जीवन में हताशा और निराशा व्याप्त है। रामचरित मानस की कथा सुनने से हमें सुख और शांति मिलती है। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि विश्व प्रसिद्ध कथावाचक मुरारी बापू द्वारा कथा का श्रवण कराया जा रहा है। उनके मुख से श्री राम कथा का महत्व और भी बढ़ जाता है। मुरारी बापू ने कहा कि श्री रामचंद्र की सभी चेष्टाएं धर्म, ज्ञान, नीति, शिक्षा, गुण, प्रभाव, तत्व एवं रहस्य से भरी हुई हैं। उनका व्यवहार देवता, ऋषि, मुनि, मनुष्य, पक्षी, पशु आदि सभी के साथ ही प्रशंसनीय, अलौकिक और अतुलनीय है। उसे स्मरण करने से ही रोमांच हो आता है। भगवान श्री राम की कोई भी चेष्टा ऐसी नहीं जो कल्याणकारी न हो। मौके पर स्वामी चिदानंद सरस्वती, नितिन मजेठा, अरविंद कुमार, विजेंद्र भारद्वाज, भाजपा जिला महामंत्री दीपक धमीजा, जयंत किशोर शर्मा, रमन अग्रवाल, दिनेश नौटियाल, प्रवेश डंगवाल, संदीप कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button