आबकारी विभाग की टीम ने की छापेमारी , अवैध शराब के साथ आरोपी दबोचे
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ आबकारी विभाग ने धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। टीम ने बुधवार देर रात मुखबिर की सूचना पर बालाजी एनक्लेव निकट सहस्त्रधारा रोड़ पंकज बर्थवाल पुत्र हेमचंद्र के घर से 22 पेटी एवं 8 बोतल लूज कुल 272 बोतल इंपोर्टेड अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है। वही मौके से दो आरोपियों को भी दबोचा है। बता दे शराब का गोदाम बनाया गया था , जहां से विभिन्न जगह शराब की सप्पलाई की जाती थी ।
आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया की आरोपियों की पहचान पंकज बर्थवाल पुत्र हेमचंद्र सिंह निवासी बालाजी एनक्लेव , राकेश वर्मा पुत्र भज्जू वर्मा निवासी चकराता देहरादून के रूप में हुई है। टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, राकेश कुमार, अंकित कुमार, आशीष चौहान उपस्थित रहे ।