Blog

यहाँ : ग्रामीणों की पानी की किल्लत होगी दूर

जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना का हुआ काम शुरू

रायवाला । वैदिक नगर क्षेत्र में अब पेयजल किलकत समस्या जल्द दूर हो जाएगी। जल जीवन मिशन के तहत क्षेत्र के लिए प्रस्तावित पेयजल योजना पर काम शुरू हो गया है। बुधवार को पानी की किल्लत दूर करने के लिए निर्माण कार्य शुरू किया गया है । वैदिक नगर और बाजार क्षेत्र के लिए अप्रैल 2023 में करीब 2.27 करोड रुपये की पेयजल योजना स्वीकृत हुई। जिसके तहत क्षेत्र में नई पाइपलाइन भी बिछा दी गई मगर ऊर्ध्व जलाशय का निर्माण नहीं हो सका। जबकि योजना का कार्य फरवरी 2024 में पूरा हो जाना चाहिए था। मगर, भूमि के अभाव में ऊर्ध्व जलाशय का निर्माण अटका हुआ था।

बता दे बीते चार अक्टूबर को ऋषिकेश में जन सुनवाई के दौरान जिला योजना समिति के सदस्य राजेश जुगलान ने जिलाधिकारी के समक्ष यह मामला रखा। डीएम के निर्देश के बाद तत्काल जमीन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया पूरी की। जल संस्थान के सहायक अभियंता कमलेश पंत ने बताया कि बुधवार से पेयजल टैंक का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। राजेश जुगलान ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब एक वर्ष से लंबित पड़ी योजना के तैयार होने से वैदिक नगर के कई लोगों को फायदा मिलेगा।

Related Articles

Back to top button