स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत की सामग्री वितरित
नपा . मुनिकीरेती ढालवाला में किया कार्यक्रम आयोजित
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के बारहवें दिन स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम के तहत निकाय क्षेत्र के दुकानदारों, रेहड़ी, फड़ विक्रेताओं को सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध करने हेतु विकल्प सामग्री वितरित की है । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के बारहवें दिन सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्थानीय दुकानदारों, जानकी झूला, रामझूला, 14 बीघा और ढालवाला के रेहड़ी, फड़ विक्रेताओं को सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध करने हेतु विकल्प सामग्री कपड़े के थैले, कागज के गिलास, लकड़ी के चम्मच अन्य वितरित किए गए।
इस दौरान सफाई निरीक्षक ने सभी को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों की जानकारी दी और गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखने की अपील की। मौके पर सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, स्वयं सहायता समूह सदस्य रीना उनियाल, योगेश उनियाल, स्वच्छ सर्वेक्षण सदस्य 2024 प्रज्जवल शर्मा, मनीष भट्ट, जानकी झूला रेहड़ी यूनियन के सचिव जितेंद्र यादव, रामझूला रेहड़ी यूनियन के अध्यक्ष भगवानदास अन्य मौजूद रहे ।