राष्ट्रीय एकता पर्व एवं कला उत्सव का हुआ आगाज
ऐसे कार्यक्रम हमारी कला और संस्कृति को देते हैं बढ़ावा : ब्रिगेडियर एसवी सर्मा
रायवाला ( राव शहजाद ) । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में एक दिवसीय राष्ट्रीय एकता पर्व का आयोजन किया । इस दौरान कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाया। शुक्रवार को रायवाला स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में राष्ट्रीय एकता पर्व का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन ब्रिगेडियर एसवी सर्मा और विद्यालय की प्राचार्य रीता इंद्रजीत सिंह ने सँयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का पादप पुष्प देकर स्वागत किया । इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्धारा शानदार प्रस्तुतियां भी दी गई।
जिसमें निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ इंद्रजीत सिंह , केन्द्रीय विद्यालय संगठन, एस.के.जोशी , शैलेंद्र त्रिपाठी , कमल सिंह, विकास सिंह,सुश्री वंदिता ,अंजना शर्मा,रीता कपूर , प्रतिष्ठा भंडारी का भी पादप पुष्प देकर स्वागत किया ।
मुख्य अतिथि एसवी सर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमारी कला और संस्कृति को बढ़ावा देते हैं जिससे उनको हमारे देश की कला और संस्कृति के महत्व को समझने और उसका सम्मान करने की प्रेरणा मिलती है। विद्यालय की प्राचार्य रीता इंद्रजीत सिंह ने बताया की इस तरह के कार्यक्रम सदैव छात्रों को अपने देश से जोड़े रखता है । जिससे राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा मिलता है, विविधता का प्रदर्शन, छात्रों को उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है।
बाइट : रीता इंद्रजीत सिंह प्राचार्य
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के उप-प्राचार्य एसके कुशवाहा ने संभागीय स्तर के लिए चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी है । मौके पर विद्यालय के शिक्षक डी.पी. थपलियाल , रूपल , शशि डावरा , एसके उपाध्याय , रामचंद्र, किशन लाल सारस्वत , मनमोहन नेगी सहित अन्य मौजूद रहे।
इन्होंने किया प्रतिभाग
केन्द्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग के (संकुल स्तरीय) प्रतियोगिता में, पांच केंद्रीय विद्यालयों – के.वि एन.टी.टी., के.वि.बी.एच.इ.एल.हरिद्वार,के. वि.एस.एस. बी. श्रीनगर,के. वि.अगस्त्यमुनि और के. वि.पौड़ी के छात्र छात्राओं ने समूह गीत,प्रदर्शनी,दृश्य कला,वाद्य यंत्र गायन,नृत्य,नाटक, एवं कथा-वाचन आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं में भाग लिया । प्रतियोगिता में संभागीय स्तर के लिए इन विद्यालयों के विद्यार्थी चयनित हुए । कला उत्सव के अंतर्गत दृश्य कला में न्यू टिहरी टाऊन की छात्रा सार्थिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,ऑन द स्पॉट पेंटिंग में के. वि.पौड़ी की छात्रा अनुष्का नेगी,इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक में के.वि.अगस्त्यमुनि, कथा वाचन में के. वि. बी. एच. इ.एल.हरिद्वार,नाटक में के. वि. एस. एस. बी.श्रीनगर,नृत्य के.वि.न्यू टिहरी टाऊन, समूह गान के. वि. बी. एच. इ.एल.हरिद्वार,वॉकल म्यूजिक के. वि. एस. एस. बी.श्रीनगर शामिल रहे।