टिहरी पुलिस को नशा तस्करों के विरूद्ध मिली बड़ी सफलता
ऋषिकेश । टिहरी पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी का भंडाफोड़ करने में सफलता मिली है। मुनिकीरेती थाना पुलिस और सीआईयू ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में चरस बरामद की है। पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 30 लाख रुपए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने पुलिस टीम की हौसला अफजाई करते हुए 10 हजार रुपए नगद ईनाम देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को ड्रग्स फ्री देवभूमि बनाये जाने के विजन को साकार करने के लिए टिहरी जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के सभी थाना प्रभारियों को नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश हैं। इसके तहत पुलिस नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रही है।
चेकिंग अभियान के दौरान मुनिकीरेती थाना पुलिस और सीआईयू टीम को बीती देर शाम उसे वक्त सफलता हाथ लगी जब संयुक्त कार्रवाई में बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 3.028 किलो चरस बरामद हुई। पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार नशा तस्करों की पहचान शुभम उर्फ बुददू (19) पुत्र परशुराम निवासी ग्राम धनपुरा, थाना पथरी, जिला हरिद्वार, आदित्य (21) पुत्र महिपाल निवासी खालसा मौहल्ला, थाना मंगलौर, जिला हरिद्वार के रूप में कराई है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि हम कम समय में अधिक से अधिक धन कमाने के लालच में हरिद्वार के देहात क्षेत्र से इस चरस को तपोवन क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को बेचने के लिये आये थे। उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।सीआईयू टीम में प्रदीप चौहान प्रभारी, निरीक्षक सीआईयू टिहरी गढ़वाल , ओमकान्त भूषण, उपनिरीक्षक सीआईयू टिहरी गढ़वाल , राजेन्द्र रावत उपनिरीक्षक सीआईयू टिहरी गढ़वाल , हैड कांस्टेबल विकास सैनी सीआईयू टिहरी गढ़वाल , कॉन्स्टेबल रविन्द्र नेगी, सीआईयू अन्य मौजूद रहे। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती रितेश शाह , उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार , हेड कॉन्स्टेबल सन्दीप कुमार शामिल थे ।