ऋषिकेश बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन की प्रतियोगिता को लेकर की बैठक
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन की होने वाली प्रतियोगिता को लेकर प्रथम बैठक जिला पंचायत सदस्य श्यामपुर संजीव चौहान ने की अध्यक्षता में आयोजित की गई है । बैठक में संगठन के अध्यक्ष प्रदीप कोहली ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 2025 में फरवरी माह में बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जाएगा। महामंत्री विवेक तिवारी ने कहा कि प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों और अलग-अलग राज्यों से भी कई प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे जो विगत वर्षों की भांति ही उल्लास पूर्ण और उत्साहवर्धक होगा।
बैठक के दौरान कजाकिस्तान में NPA नेशनल पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में ध्रुव गुप्ता व प्रणय पांथरी को गोल्ड मेडल जीतने पर भारत, उत्तराखंड तथा ऋषिकेश का नाम रोशन करने पर माल्यार्पण कर और पुष्प गुछ भेंटकर सम्मानित किया गया। मौके पर पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट, सुधीर राय, प्रवीण सजवान, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, नीरज शर्मा, राज वर्मा, राकेश कुमार, अभिषेक कुमार, रवि नेगी, नीरज चौधरी, मीडिया कोऑर्डिनेटर रंजन अंथवाल, विवेक शर्मा अन्य मौजूद रहे ।