Blog

मुनिकीरेती पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

68 मकान मालिकों का 6,80000 रुपए का किया चालान

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । थाना मुनिकीरेती पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीमों ने तपोवन क्षेत्र में बालक नाथ रोड, एसबीआई गली, होटल पीपल ट्री रोड, लक्ष्मण झूला रोड तथा अपर तपोवन में सुबह सत्यापन अभियान चलाया है । बता दे अभियान के दौरान टीम A- एसआई सचिन पुंडीर के नेतृत्व में, टीम B- चौकी प्रभारी कैलाश गेट एसआई किशन चंद देवरानी के नेतृत्व में, टीम C ने चौकी प्रभारी ढालवाला एसआई आशीष शर्मा के नेतृत्व में व टीम D ने चौकी प्रभारी तपोवन एसआई प्रदीप रावत के नेतृत्व में लगभग 400 से 450 लोगों का सत्यापन किया तथा सत्यापन न कराने वाले 68 मकान मालिकों का 10-10 हजार रुपए (6 लाख 80 हजार रुपए का चालान किया। पुलिस ने पहले भी कई बार किरायदारों का सत्यापन कराने के लिए लोगों को अवगत कराया गया परन्तु उसके उपरांत भी मकान मालिकों ने सत्यापन न कराने पर उनके विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई।

 

 

पुलिस ने लोगों आम को निर्देशित किया गया कि किसी बाहरी व्यक्ति को किराये पर रखने, होटल में काम पर रखने से पहले उसका सत्यापन कराये, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके। आने वाले दिनों में ढालवाला, तपोवन, कैलाश गेट में भी पुलिस द्वारा सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेंगी। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी भद्रकाली उप निरीक्षक नंदकिशोर , चौकी प्रभारी शिवपुरी उप निरीक्षक मनोज ममगाई, उपनि जितेंद्र कुमार, महिला उप निरीक्षक दीपिका तिवारी, अपर उप निरीक्षक दीपक रावत शामिल थे।

Related Articles

Back to top button