महानगर कांग्रेसियों ने यूकेडी नेता को दी श्रद्धांजलि
ऋषिकेश । उत्तराखंड क्रांतिदल के नेता स्वर्गीय त्रिवेंद्र सिंह पंवार व अन्य दो व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में असमय मृत्यु होने पर ऋषिकेश कांग्रेस भवन में कांग्रेसजनों ने मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है । उत्तराखंड के पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान ने कहा कि यह एक अत्यंत दुख:द घटना है, जिसने न केवल उनके परिवार बल्कि उनके मित्र, नातेदार, रिश्तेदार व पूरे उत्तराखंड राज्य को सदमे में डाल दिया है पंवार का संघर्ष राज्य के लिए सर्वविदित है, उन्हें हमेशा समय-समय पर याद किया जाता रहेगा। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह ’एडवोकेट‘ एवं जयेंद्र रमोला ने कहा कि स्वर्गीय त्रिवेंद्र पवार ने उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए अपने संघर्षों की बदौलत राज्य आंदोलन को एक नई दिशा दी थी, वह राज्य के लिए कई बार जेल गए, लाठी डंडे खाए, लगातार जनता के लिए टकराते हुए देखे गए, पवार ने राज्य निर्माण व इसके मुद्दों पर समाज को हमेशा जागरूक किया और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। सरकार जल्द ही ऋषिकेश में ट्रांसपोर्ट नगर बनाएं ताकि यह ट्रक सड़कों के बजाय अपनी पार्किंग में खड़े हो, तभी आगे दुर्घटनाओं से जनता को बचाया जा सकता है हम समस्त कांग्रेसजन दिवंगत पुण्य आत्माओ को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
मौन रखने वालों में मदन मोहन शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट, प्रदीप जैन, अरविंद जैन, महंत विनय सारस्वत, ललित मोहन मिश्र, अंशुल त्यागी, मनोज गोसाई, ऋषि सिंघल, देवेंद्र प्रजापति, भगवान पंवार, जगत नेगी, राहुल रावत, रकम पोखरियाल, अशोक शर्मा, राजेश शाह, प्रवीन गर्ग, उमा ओबरॉय, मुकेश जाटव, राकेश कंडियाल, जतिन जाटव, मनीष जाटव, गौरव राणा, हिमांशु जाटव, गौरव राणा, हिमांशु, मानव रावत, राहुल, अभिषेक, आदित्य झा सहित अन्य मौजूद रहे।