पर्यटनस्पोर्ट्स

क्षेत्राधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर नशे के विरुद्ध किया जागरूक

रिपोर्ट  : राव शहजाद

ऋषिकेश । क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय में जूडो कराटे के प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया । तथा उनके उज्जवल भविष्य हेतु मार्गदर्शित किया गया| सोमवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया , इस दौरान जूडो कराटे प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन कर उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की । इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के अंतर्गत प्रदेश को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध जनपद देहरादून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के अंतर्गत सभी प्रशिक्षणार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया । मौके पर क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश संदीप नेगी , कोतवाल ऋषिकेश केआर पांडेय , रायवाला थानाध्यक्ष होशियार सिंह , वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला , मदनमोहन शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button