पर्यटनराजनीतिस्पोर्ट्स

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा : लष्मी गुरुंग

रिपोर्ट : राव शहजाद

ऋषिकेश । महाजनसंपर्क अभियान के तहत वीरभद्र मंडल में कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि ओबीसी प्रभाव वाले बूथो को चिन्हित करने के साथ वहां के वोटरों को भाजपा से जोड़ने की मजबूत रणनीति तैयार करनी होगी ।

भाजपा ओबीसी मोर्चा की जिला महामंत्री लष्मी गुरुंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है भाजपा में सभी वर्गों का विकास और उत्थान संभव है मोदी सरकार 2014 से ओबीसी कल्याण के लिए कई योजना शुरू की है 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में ओबीसी मोर्चा का वोट प्रतिशत बढ़ाने में सबसे बड़ी भागीदारी होगी। बताया कि ओबीसी प्रभाव वाले बूथो को चिन्हित करने के साथ वहां के वोटरों को भाजपा से जोड़ने की मजबूत रणनीति तैयार करनी होगी। आगामी चुनाव के लिए ऊर्जा,उत्साह,और सकारात्मक सोच के साथ तैयार रहने को कहा गया। उन्होंने कहा की हमारे पास विश्व का सबसे मजबूत और विश्वसनीय नेतृत्व है उनके नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा हे,जमीन से लेकर गगन तक भारत की ध्वजा लहरा रही है। गांव से लेकर शहर तक हजारों जनकल्याणकारी योजनाएं केंद्र और राज्य द्वारा चलाई जा रही है हमे सिर्फ उनके बारे में घर घर संपर्क करते हुए लोगो को बताना चाहिए । मंच का संचालन जिला महामंत्री ओबोसी मोर्चा लष्मी गुरुंग ने किया । मौके पर प्रदेश महामंत्री नेत्रपाल , जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा , महापौर अनिता ममगाई , प्रदेश कार्यालय प्रभारी सत्यपाल सैनी , ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रभान पाल , प्रदेश मंत्री भरत लाल , पवन भारद्वाज , दिनेश सती, सुरेन्द्र प्रताप , निर्मला उनियाल अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button