बसंत उत्सव में बेबी शो का किया आयोजन
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । बसंत उत्सव के बेबी शो में मुख्य अतिथि डॉ जया चतुर्वेदी और विशिष्ट अतिथि डॉक्टर प्रदीप कुमार चंदोला के द्वारा उद्घाटन किया गया जिसमें डॉक्टर रोहित उपाध्याय, डॉक्टर डॉ राजेश अग्रवाल, डॉक्टर विनीता पुरी ,डॉक्टर प्राची भारद्वाज के द्वारा लगभग 200 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें एक से तीन वर्ष वर्ग में प्रथम स्थान पर समृद्धि राय चौधरी, दूसरे स्थान पर सिया वशिष्ठ ,तीसरे स्थान पर वारंगी और सांत्वना पुरस्कारों में चौथे स्थान पर त्रिशान,पांचवें स्थान पर विभान रावत और छठे स्थान पर देवांश रहे, और तीन से पांच वर्ष में प्रथम स्थान पर प्रव्या शर्मा दूसरे स्थान पर अवनी भट्ट ,तीसरे स्थान पर अनन्या तायल ,चौथे स्थान पर अनन्या भारद्वाज पांचवें स्थान पर अथर्व और सांत्वना पुरस्कारों में अवनी ,दृश्यम कठेत,आयांश डोभाल रहे। बेबी सो के अवसर पर एक लाख से अधिक कॉविड वैक्सीनेशन करने वाले नर्सिंग ऑफिसर राहुल सक्सेना को भी सम्मानित किया गया। मौके पर कार्यक्रम संयोजक डीबीपीएस रावत मदन शर्मा , सरोज डिमरी , अंजुर रस्तोगी , मंजू बडोला , विमला रावत, ओम प्रकाश, रंजन अंथवाल , प्रवीन रावत, प्रधानाचार्य जमुना प्रसाद त्रिपाठी , प्रधानाचार्य दीक्षित, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, डॉ सुनील दत्त थपलियाल , संजीव कुमार, भगवती जोशी ,धनंजय रामगढ़, निधि पांडे ज़ सुशीला,रेखा बेस्ट नवीन मंडोला अन्य उपस्थित थे।