Blog

एक दिवसीय मेडिकल रिकॉर्ड में प्रसूति अस्पताल विषयक कार्यशाला की आयोजित

मेडिकल टीम का मरीज के प्रति किया गया व्यवहार रिकॉर्ड संकलन में होती है अहम भूमिका : संजय दास

रायवाला। श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में एक दिवसीय मेडिकल रिकॉर्ड में प्रसूति अस्पताल विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया है । जिसमें हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज जॉली ग्रांट, देहरादून के प्रोफ़ेसर एवं फॉरेन्सिक मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ संजय दास मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंगलवार को रायवाला स्थित अस्पताल में आयोजित मेडिकल रिकॉर्ड में अस्पताल विषयक कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज जॉली ग्रांट के फॉरेन्सिक मेडिकल विभाग प्रमुख व प्रोफेसर डॉ संजय दास का सत्य साईं संजीवनी अस्पताल की मुख्य चिकित्सक डॉ प्रणति दास, व एचआर ऋतु थपलियाल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया है ।

कार्यशाला में डॉ संजय दास ने मेडिकल टीम को मेडिकल रिकॉर्ड में अस्पताल को व्यवस्थित किए जाने पर विस्तार से प्रकाश डाला और बताया कि मेडिकल टीम का मरीज के प्रति किया गया व्यवहार रिकॉर्ड संकलन में अहम भूमिका होती है। मौके पर मुख्य चिकित्सक डॉ प्रणति दास, डॉ आकृति थपलियाल, एचआर ऋतु थपलियाल, उषा रतूड़ी, भूपति मिश्रा सहित सत्य साईं संजीवनी रायवाला की टीम मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button