Blog

महापौर ने पार्षदों के साथ विभिन्न सड़कों का किया निरीक्षण

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । मेयर शंभू पासवान ने पार्षदों के साथ नगर निगम के 6 वार्डो की विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया है । इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित भी किया । बुधवार को मेयर ने निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से वार्ड 17 में स्थित पुरानी चुंगी से परशुराम चौक तक बरसात में जल भराव की समस्या को खत्म करने के लिए नगर निगम के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया साथ ही गुमानीवाला में शहीद स्मारक से गुमानीवाला जाने वाले मुख्य मार्ग एवं चंद्रेश्वर नगर से शमशान घाट एवं दुर्गा मंदिर तक जाने वाले मुख्य मार्गो को जल्द ही हॉट मिक्स सड़क के निर्माण कार्य को प्रारंभ करने के लिए अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल को निर्देश दिए।

इस अवसर पर मेयर शंभू पासवान ने अधिकारियों को आगे किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य के लिए निर्धारित मानक एवं निर्माण की गुणवत्ता को विशेष रूप से ध्यान रखने के लिए कहा है । मौके पर अवर अभियंता पीडी नौटियाल, संदीप रतूडी, पार्षद वीरेंद्र रमोला, सत्य प्रकाश, किरण यादव, रूपा देवी, प्रियंका यादव,देवदत्त शर्मा, शिव कुमार गौतम, सतवीर तोमर, चंदू यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button