RIS में दो दिवसीय “सीबीएसई सीबीएसई द्वारा क्षमता निर्माण कार्यशाला” का किया आयोजन

ऋषिकेश । ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय सीबीएसई द्वारा क्षमता निर्माण कार्यशाला विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण” पर आयोजित की गई है । बता दे CBSE द्वारा विषय विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण” पर दो दिन की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में ऋषिकेश एवं अन्य विद्यालयों रेड फोर्ट,एनडीएस, डीएसबी, होप वे, मानस इंटरनेशनल स्कूल, एवं ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल के २७ अध्यापक अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया है । कार्यशाला का संचालन फुटहिल्स एकेडमी की प्रधानाचार्य अनिता रतूड़ी एवं निर्मल आश्रम दीपमाला स्कूल की प्रधानाचार्य ललिता कृष्णस्वामी ने संसाधक के रूप में किया । वही उनके द्वारा उपस्थित सभी अध्यापक अध्यापिकाओं को जीवन के स्वास्थ्य एवं कल्याण से संबंधित बहुत से महत्वपूर्ण बिन्दुओं को प्रस्तुत किया गया। विषय से संबंधित अध्यापक अध्यापिकाओं द्वारा चार्ट पेपर,एवं नोट्स भी तैयार कराए गए। कार्यशाला के चलते संसाधक अनिता रतूड़ी द्वारा बच्चों को विद्यालय एवं घर पर भी पूर्ण रूप से स्वस्थ रहने की प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने हेतु पहलुओं को प्रस्तुत किया।
प्रधानाचार्या ललिता कृष्णस्वामी द्वारा भी सभी शिक्षकों को एक स्वस्थ एवं बेहतरीन जीवन जीने के विषय में चर्चा की। इस अवसर पर उपस्थित सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने कार्यशाला में अपने विचार व प्रश्नों को सभी के समक्ष रखा जिससे कि सभी लाभान्वित हुए है । कार्यक्रम के लिए विद्यालय सचिव कैप्टन सुमंत डंग,प्रधानाचार्य विजय राजीव विल्सन द्वारा उपस्थित अतिथियों सहित सभी अध्यापक अध्यापिकाओं का आभार जताया ।