Blog

ऋषिकेश पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले लोगों के लिए सत्यापन अभियान चलाया है । इस दौरान 10 मकान मालिकों का किरायेदारों का सत्यापन न कराये जाने पर 83 पुलिस अधि0 मे चालान कर 100000/ रूपये का जुर्माना वसूला है । रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आदर्शग्राम, कुम्हारवाडा क्षेत्र सहित कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत बाहरी ब्यक्तियों / किरायेदारों का बृहद स्तर पर टीम का गठन कर सत्यापन अभियान चलाये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश द्वारा कोतवाली क्षेत्र में 2 टीमें बनाकर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत आदर्शग्राम, कुम्हारवाडा, क्षेत्र में निवासरत बाहरी ब्यक्तियों एवं किरायेदोरों का सत्यापन अभियान चलाया गया। उक्त सत्यापन अभियान मे 22 अधि0/ कर्मगणो को नियुक्त किया गया । उक्त टीम द्वारा अभियान के दौरान क्षेत्र में निवास कर रहे बाहरी ब्यक्तियों, किरायेदारों व संदिग्ध ब्यक्तियों का सत्यापन किया गया। तथा उक्त कार्यवाही में करीब 120 घरो को चैक किया गया ।

टीम द्वारा मौके पर मकान मालिकों के विरूद्ध किरायेदारों का सत्यापन न कराने के सम्बन्ध में 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कुल 10 चालान धनराशि 100000/ रूपये का जुर्माना न्यायालय किया गया। तथा 15 मकान मालिको का 81 पुलिस अधि0 के अन्तर्गत चालान कर 3750 रू0 वसूल किये गये । प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश प्रदीप राणा ने बताया की ऋषिकेश पुलिस का बाहरी व्यक्तियो/ किरायेदारो के विरूद्ध सत्यापन अभियान लागातार जारी रहेगा ।

Related Articles

Back to top button