केंद्रीय विद्यालय रायवाला में वार्षिक स्वास्थ्य जांच शिवर का समापन

रायवाला । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में तीन दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर आज समापन हो गया है । यह 23 तारीख से शुरू हुआ था। इसमें विद्यालय के 1514 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। विद्यालय की प्राचार्य रीता इंद्रजीत सिंह ने सभी आए हुए डॉक्टर का स्वागत और अभिनन्दन किया। जांच शिविर में जनरल फिजिशियन डॉ संजय नेगी, डॉ आरजू रावत, डॉ आँचल पयाल ने बच्चों का स्वास्थ्य जांच की । डॉ संजय नेगी जांच में यह पाया कि प्राथमिक क्लास के बच्चों में दांत खराब होना आंखें कमजोर होना काफी आम बात है। छोटे बच्चों को मोबाइल कम इस्तेमाल करने के लिए और किशोर अवस्था के बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए परामर्श दिया की कैसे इसको ठीक किया जाए। डॉ आरजू रावत और डॉ आँचल ने बताया की छात्रों में मासिक धर्म में होने वाली परेशानियां के लक्षण ज्यादा पाए गए। उनको इस संबंध में परामर्श दिया गया।
सभी डॉक्टरों ने बच्चों को शुद्ध पोषण आहार करने के लिए कहा है । इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।