Blog

रायवाला पुलिस ने शातिर अंतरराज्यीय चोर को किया गिरफ्तार

एसएसपी दून की कारगर रणनीति अपराधियों पर पड़ रही भारी

रायवाला ( राव शहजाद ) । कोतवाली रायवाला पुलिस ने स्कूटी चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी से स्कूटी भी बरामद की । बात दे बीते 14 नवम्बर को गोविंद राम पुत्र इन्द्रमणि निवासी गौहरीमाफी के द्वारा दी गई तहरीर पर रायवाला पुलिस ने कारवाई करते हुए आरोपी को मुखबिर की सूचना पर मोतीचूर जंगल के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के विरद्ध पूर्व में भी राजस्थान में लूट व चोरी के अभियोग पंजीकृत है। इसी युवक ने रायवाला से भी स्कूटी चोरी की थी। आरोपी ने में पूछताछ में बताया कि उक्त एक्टिवा को अपने पास रखी मास्टर की से खोलकर पैट्रोल पम्प प्रतीतनगर रायवाला से चोरी किया था ।

 

कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया की आरोपी की पहचान रमेश गवारिया पुत्र बाबूलाल गवारिया निवासी ग्राम सनवाड, फतेहनगर, थाना फतेहनगर, जिला उदयपुर, राजस्थान उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कुशाल सिंह रावत , हेड कॉन्स्टेबल चन्द्रपाल , कॉन्स्टेबल मुनीष शामिल थे।

Related Articles

Back to top button