Blog

औद्योगिक एवं सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा किए विकास कार्यों से सरकार को मिलता है बल : स्पीकर

देहरादून ( राव शहजाद ) । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने चंद्रमोहन सिंह नेगी राजकीय बेस चिकित्सालय, कोटद्वार में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), भारत सरकार द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत आयोजित चिकित्सा उपकरण प्रदाय एवं शौचालय ब्लॉक नवीनीकरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) द्वारा निरंतर कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बीईएल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बीईएल का योगदान क्षेत्र के विकास और जनसेवाओं के सुदृढ़ीकरण में अत्यंत सराहनीय है।
उन्होंने बताया कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा कोटद्वार में सीसीटीवी कैमरे, झंडीचौड़ चिकित्सालय में प्रसूति गृह, स्ट्रीट लाइट्स सहित अनेक जनोपयोगी कार्यों में निरंतर सहयोग प्रदान किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि औद्योगिक एवं सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से सरकार को बल मिलता है, जिससे क्षेत्रवासियों को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होता है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बीईएल कोटद्वार के महाप्रबंधक अम्बरीष त्रिपाठी तथा प्रमुख अधीक्षक, राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार, विजय सिंह का भी आभार व्यक्त किया।

मौके पर डॉ जे सी ध्यानी, डॉ अभिषेक जैन, डॉ सतीश कुमार, डॉ दिनेश कुमार, डॉ दीपिका, डॉ अमन अग्रवाल मण्डल अध्यक्ष विकासदीप मित्तल, आशीष रावत, प्रेमा खंतवाल, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र नेगी, प्रमोद केष्टवाल, रजत भट्ट, प्रकाश बलौदी सहित अन्य रहे।

Related Articles

Back to top button