Blog

परीक्षा पे चर्चा से संबंधित विविध रन अप गतिविधियाँ हुई संपन्न

रायवाला ( राव शहजाद ) । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालयई रायवाला में परीक्षा पे चर्चा से संबंधित विविध रन अप गतिविधियाँ संपन्न हुईं। ज्ञातव्य है कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री प्रति वर्ष बोर्ड कक्षाओं के परीक्षार्थियों को संबोधित करते हैं। उनके संबोधन से पूर्व विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों में पर्याप्त जागरूकता के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद की जयंती से नेता जी सुभाषचंद्र बोस की जयंती तक परीक्षा पे चर्चा से संबंधित कई गतिविधियाँ संपन्न कराई जाने की परिपाटी विगत वर्ष से चल रही है। इस अभियान के तहत विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक, मीम बनाना, शार्ट विडियो बनाना, पोस्टर बनाना, स्वदेशी खेल खेलना, एंकर की भूमिका का निर्वाह करने जैसी विविध गतिविधियों का आयोजन किया। इसका शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्य रीता इंद्रजीत सिंह ने विवेकानंद जी की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर किया।अपने संबोधन में उन्होंने सभी को स्वामी विवेकानंद के कार्यों एवं विचारों से प्रेरणा लेने पर बल दिया।इन सभी गतिविधियों के तहत शिक्षकों के निर्देशानुसार विद्यार्थियों ने परीक्षा प्रबंधन और इसकी चुनौतियों तथा चिंताओं से संबंधित विषयवस्तुओं को प्रभावी ढंग से समाहित किया।

नेता सुभाषचंद्र बोस की जयंती और पराक्रम दिवस के अवसर पर ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित प्रश्नोत्तरी आयोजन के साथ इसका समापन हुआ।

Related Articles

Back to top button