विधायक ने पांच स्मार्ट टीवी एवं 50 चेस बोर्ड एवं टाइमर का किया लोकार्पण

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने खैरी कला स्थित NGA (निर्मल ज्ञान दान अकैडमी) में विधायक निधि से उपलब्ध कराए गए पांच स्मार्ट टीवी तथा 50 चेस बोर्ड एवं टाइमर का विधिवत लोकार्पण किया। अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में गुणवत्तापूर्ण एवं तकनीकी शिक्षा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। स्मार्ट टीवी से विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यम से बेहतर शिक्षा प्राप्त होगी, वहीं चेस जैसे बौद्धिक खेल बच्चों की एकाग्रता, निर्णय क्षमता एवं मानसिक विकास में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सुविधाओं का विस्तार करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है, जिससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के छात्र समान रूप से आधुनिक संसाधनों से लाभान्वित हो सकें। विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रेमचंद अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि इन संसाधनों से विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा और प्रेरणा मिलेगी।

मौके पर जोत सिंह महाराज, राम सिंह महाराज , श्यामपुर मंडल अध्यक्ष चंद्र मोहन पोखरियाल, छात्रसंघ अध्यक्ष मयंक भट्ट, विद्यालय की प्रिंसिपल अमृता डंग, समाजसेवी केशव गोयल, सुनीता शर्मा, विपिन कुकरेती सहित विद्यालय स्टाफ, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।













