कूड़ा निस्तारण प्लांट का कार्य करने पहुँचा प्रशासन स्थानीय ग्रामीणों ने किया विरोध
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । नगर निगम और प्रशासन की टीम संयुक्त रूप से पुलिस बल के साथ गुमानीवाला लाल बीट पानी में प्रस्तावित कचरा निस्तारण प्लांट का निर्माण कार्य शुरू करने पहुंची। जहां अधिकारियों को एक बार फिर विरोध का सामना करना पड़ा है। देखते ही देखते मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठे हुए और जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध किया। सुरक्षा की दृष्टि से नगर निगम प्रशासन ने भी सैकड़ो की संख्या में पुलिस फोर्स को मौके पर बुला लिया है। खुद एसपी देहात कमलेश उपाध्याय सुरक्षा की कमान संभाल रही है।नगर आयुक्त और एसडीएम भी मौके पर मौजूद हैं।
दोनों पक्षों के बीच फिलहाल वार्ता का दौर अभी चल रहा है। लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। ग्रामीणों की मांग है कि कचरा निस्तारण प्लांट आबादी क्षेत्र से पांच किलोमीटर दूर बनाया जाए।
लेकिन प्रशासन की टीम नगर निगम और तहसील प्रशासन, जिला प्रशासन ने न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए कार्य को शुरू करवा दिया।