एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

प्रतीतनगर में सड़क न बनने से स्थानीय ग्रामीण परेशान

रिपोर्ट : राव शहजाद

रायवाला । प्रतीतनगर में जल संस्थान की लापरवाही के चलते सड़क निर्माण का कार्य अधर में लटका है। जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। जगह-जगह क्षतिग्रस्त पेयजल पाइपलाइन के कारण सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है। ग्राम प्रधान अनिल कुमार पिवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत प्रतीतनगर के शिव भगत सिंह चौक के पास करीब छह लाख की लागत से तीन सौ मीटर सीसी मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। सड़क के अधिकांश भाग पर निर्माण कार्य पूरा हो । चुका है। ग्रामीणों का आरोप है कि जल संस्थान की ओर से क्षतिग्रस्त पेयजल पाइपलाइन को ठीक नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते सड़क निर्माण पूरा नहीं हो पा रहा है।इसी कारण से सड़क का निर्माण कार्ये भी रुका हुआ है ।

 

जलसंस्थान के अवर अभियंता कमलेश पंत को अवगत कराया है। वहीं, जल संस्थान के अवर अभियंता कमलेश पंत ने बताया कि जानकारी नही थी ऐसा है तो जल्द ही सही कराया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button