आरआईएस स्कूल में इंटरहाउस बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में इंटरहाउस बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस दौरान सभी छात्र छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए । मंगलवार को ढालवाला स्थित ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में इंटरहाउस बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव कैप्टन सुमंत डंग , प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती , उप प्रधानाचार्या बिंदु शर्मा ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया । छात्र छात्राओं ने सदन के अनुसार खेल प्रतियोगिता को प्रदर्शित किया। सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता में कक्षा छठी से बारहवीं तक के छात्र छात्राओं ने सदनों के अनुसार प्रतिभाग किया । फाइनल खेल प्रतियोगिता में अग्नि सदन और जल सदन के बीच मुकाबला हुआ । जिसमें छात्रों में अग्नि सदन और छात्राओं में जल सदन ने बाजी मारी है । विद्यालय सचिव कैप्टन सुमंत डंग व प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती ने विजेताओं को मेडल पहनाकर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा की शिक्षा के साथ ही हमें खेल प्रतियोगिताओं में भी अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाना चाहिए । वही विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती ने कहा की खेल जगत में हमेशा से अनुशासन व एकाग्रता को बनाए रखना बहुत जरूरी है। शिक्षा के साथ हमे अन्य खेल से सम्बन्धित गतिविधियों में भी प्रतिभाग करना चाहिए। मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती , उप प्रधानाचार्या बिंदु शर्मा, समन्वयक आरती कुरियाल, सुमन डोबरियाल, सौरव पोखरियाल, संजीत पंवार सहित अन्य मौजूद रहे ।