अवैध स्मैक के साथ तस्कर को दबोचा
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । मुनिकीरेती पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है । इस दौरान पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया । मुनिकीरेती पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में जनपद को मादक पदार्थो की तस्करी , बिक्री की रोकथाम व मादक द्रव्यों की तस्करी में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए खारास्रोत बाईपास पुल से आरोपी को 70.72 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर इलैक्ट्रानिक तराजू , 1600 रूपये नगद भी बरामद किया है । आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है । थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि आरोपी की पहचान शमशाद पुत्र सब्बीर निवासी विधोलिया थाना सीबीगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मुनिकीरेती रितेश शाह , उपनिरीक्षक ओमकान्त भूषण प्रभारी सीआईयू , उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिह रावत चौकी प्रभारी कैलाशगेट ,हेड कॉन्स्टेबल माया सिंह , हेड कॉन्स्टेबल विकास सैनी , कॉन्स्टेबल आशीष नेगी, कॉन्स्टेबल रविन्द्र नेगी , कॉन्स्टेबल नजाकत अली शामिल थे।