रानीपोखरी पुलिस ने अपहर्ता नाबालिक बालिका को सकुशल बरामद किया
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । पुलिस ने अपहर्ता नाबालिक बालिका को सकुशल बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के विरुद पॉक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया। रानीपोखरी थाने में वादी के द्धारा सूचना दी कि उनकी नाबालिक पुत्री उम्र 15 वर्ष बिना बताए घर से कहीं चली गई है । जिस संबंध में थाना रानीपोखरी में तत्काल मु0अ0स0 61/23 धारा 363 ipc बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया । इसमें कारवाई करते हुए थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा बालिका की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई। पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत लगभग 40-50 सीसीटीवी कैमरे चैक करते हुए तथा कुशल पतारसी सुरागरसी करते हुए गुमशुदा बालिका को भनियावाला फ्लाईओवर के पास हरिद्वार रोड बरामद किया । रानीपोखरी थानाध्यक्ष उत्तम रामोला ने बताया कि अपहरणकर्ता ने पूछताछ में कहा कि वह उक्त नाबालिक लड़की को शादी करने के बहाने लेकर गया था। जिस पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी की पहचान राहुल खत्री पुत्र रमेश हाल निवासी केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला उम्र 26 वर्ष के रूप में ही है। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक संतन सिंह , हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र नेगी , कॉस्टेबल दिनेश सिंह , धर्मेंद्र नेगी , महिला कांस्टेबल मीनू पुरी शामिल थे ।