पुलिस ने कच्ची शराब के साथ आरोपित दबोचा
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । कोतवाली पुलिस ने 50 लीटर कच्ची शराब के साथ ऊधमसिंहनगर के एक युवक को श्यामपुर क्षेत्र से पकड़ा है। तीर्थनगरी ऋषिकेश में अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में मुखबिर सूचना मिली कि एक युवक कच्ची शराब की खेप लेकर ऋषिकेश की ओर आ रहा है। हरकत में आई पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए रूषा फॉर्म क्षेत्र से एक युवक को 50 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ हत्थे चढ़े युवक की पहचान बलविंदर सिंह पुत्र गुरु दयाल सिंह निवासी ग्राम बिचवा थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर के रूप में कराई है। उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक जगत सिंह, हेड कांस्टेबल अमित राणा, कांस्टेबल नंदकिशोर, शीशपाल, मनमोद राणा शामिल थे ।