एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजी

रोटरी क्लब ऋषिकेश ने रोजगार मेला आयोजित किया

रिपोर्ट : राव शहजाद

ऋषिकेश ।रोटरी क्लब ऋषिकेश ने ‌वृहद रोजगार मेला ऋषिकेश में आयोजित किया है । जिसमें उत्तराखंड के‌ 143 बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध अपॉइंटमेंट लेटर। रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल एवं असिस्टेंट गवर्नर नितिन गुप्ता ने बताया कि यह मेला शुक्रवार को रेलवे मार्ग पर स्थित गुरु नानक गुरुद्वारे में आयोजित किया गया जिसमें सिडकुल, पंतनगर व नोएडा से विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियां अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग व रोजगार के लिए युवाओं का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में प्रत्येक युवक को रोजगार के साथ उसे प्रमाण पत्र दिये गए, उन्होंने कहा कि कल्ब ने मेट्रो सिटी के अंतर्गत अपने क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिए जाने का ‌संकल्प लिया है, यह रोजगार मेला प्रधानमंत्री के संकल्प के अनुसार‌‌ इस मेले में पांच कंपनियों से टाइप किया गया है। बता दे कि मेले में उत्तराखंड के दसवीं एवं 12वीं पास बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया गया , जिन्होंने इस मेले में प्रति भाग कर अपनी सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया, उन्हें ऑन सपोर्ट पर सिलेक्शन दिया गया जिनका इंटरव्यू मौके पर ही‌ कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इनका कार्य स्थल नोएडा और गाजियाबाद रहेगा। इस प्रकार का मेला कुमाऊँ मंडल में भी लगाया गया था, लेकिन गढ़वाल मंडल में इस प्रकार का मेला पहला लगाया जा रहा है। इस मेले में 200 से अधिक युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया था। जिन्हें अप्वाइंटमेंट दिए गए हैं उनका वेतन 10000 से 12000 से अधिक रहेगा। इसी के तहत उन्हें जूते और ड्रेस भी कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। इस मेले में सिलेक्शन पाने वाले युवाओं को आईटीआई का डिप्लोमा भी 2 साल बाद उपलब्ध कराया जाएगा। यह रोजगार स्पार्क मिंडा प्राइवेट लिमिटेड, वोल्टास लिमिटेड, जेड एफ राणा लिमिटेड, एदवइक हाईटेक प्राइवेट लिमिटेड, कंपनी मुख्य है। मेले में डिजिटल हैरी यूपी लिमिटेड‌ से आई रवि कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन को सफल बनाने के लिए कौशल से कल्याण कुशल भारत अभियान के अंतर्गत सभी युवा वर्ग को डिजिटल एजुकेशन के दौरान अपने भविष्य को संभालने एवं प्रगति की ओर एक कदम बढ़ाए जाने के चलते सबको शिक्षा और सबको रोजगार भारत सरकार द्वारा शिक्षा आधारित प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत एजुकेशन विभिन्न कंपनियों के माध्यम से ऐसे अवसर प्रदान करता रहा है। जहां हर उस युवक को आगे बढ़ने का मौका मिलता है, जो कि अपने पारिवारिक समस्याओं या आर्थिक कर्म से आगे की शिक्षा अर्जित नहीं कर सकते। मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव संजय शर्मा, कोषा ध्यक्ष पंकज नागपाल, प्रोजेक्ट मैनेजर डा रवि कौशल, गोपाल अग्रवाल ,विकास तेवतिया, असिस्टेंट गवर्नर नितिन गुप्ता, चंद्रशेखर शर्मा ‌,जितेंद्र बर्तवाल ,रविंद्र अग्रवाल, विक्की कुकरेजा, डॉ हरिओम प्रसाद सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button