नववर्ष पर तीर्थनगरी पर्यटकों के स्वागत को हुई तैयार
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । ऋषिकेश में नए साल का आगाज शुरू हो गया है, अलग-अलग राज्यों से भारी मात्रा में पर्यटक ऋषिकेश व आसपास के पहाड़ी इलाकों में नव वर्ष मनाने के लिए भारी मात्रा में पहुंच रहे हैं। ऋषिकेश, लक्ष्मण झूला ,तपोवन , रत्ता पानी, फूल चट्टी सहित तमाम क्षेत्र में स्थित होटल रिसोर्ट और कैंप दुल्हन की तरह सज चुके हैं और पर्यटकों का स्वागत करने के लिए तैयार भीं हैं। सभी रिसॉर्ट के मालिकों ने होटल मालिकों ने अपने-अपने होटल रिसोर्ट को रंग बिरंगी लाइटों से सजाकर काफी सजावट की है और नए साल पर आने वाले पर्यटकों के मनोरंजन के लिए कई तरह के कार्यक्रम भी किया जा रहे हैं। उत्तराखंड सरकार द्वारा इस बार आदेश जारी किया गया है कि नए साल पर 2 दिन तक सभी रिसोर्ट होटल कैफे और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रहेंगे। 24 घंटे लोगों को खाने-पीने की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी जिससे व्यापारियों के चेहरे पर खुशी है, व्यापारियों का कहना है कि अक्सर बाहर से आने वाले पर्यटक नए साल के कार्यक्रम में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि नाच गाने में ही आधी रात गुजर जाती है लेकिन जब भोजन करने की बारी आती है तो रेस्टोरेंट बंद हो जाते हैं जिससे काफी दिक्कत परेशानी होती थी, लेकिन सरकार के द्वारा जो 24 घंटे रेस्टोरेंट खुलने का आदेश दिया गया है उसे पर्यटकों को कोई भी दिक्कत परेशानी नहीं होगी और नया साल बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। वही नव वर्ष पर सभी पर्यटकों के लिए होटल और रिसॉर्ट के मालिकों ने बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए पहाड़ी व्यंजनों का प्रबंध किया हुआ है, नए साल पर भारी मात्रा में पर्यटकों को आने के चांस हैं इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, बाहर से आने वाले सैलानियों की चेक पोस्ट पर एल्कोमीटर से जांच की जाएगी, वही शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।