कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया
रिपोर्ट: राव शहजाद
ऋषिकेश । महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया है । महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट व महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलम तिवारी ने कहा कि चम्पावत में भाजपा के मण्डल अध्यक्ष कमल रावत द्वारा एक नाबालिक लडकी के साथ दुष्कर्म की घटना पर प्रदेश की कानून व्यवस्था को धता बताते हुए आज उत्तराखंड में होने वाले अधिकत्तर मामलोें में भाजपा के नेता एवं उनके कार्यकर्ता संलिप्त पाये जा रहे हैं। कहा कि पुलिस द्वारा भी पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कराने में आनाकानी की गई है इससे साफ जाहिर है कि पुलिस प्रशासन भी भाजपा के नेताओं के दबाव में काम कर रही है। 8 घंटे के लंबे इंतजार और भारी जद्दोजहद के बाद अन्त्तोगत्वा भारी जन दबाव के चलते गंभीर धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आखिर यह सब जुल्म उत्तराखंड की नारी कब तक सहती रहेगी। अगर भाजपा सरकार ने पहले हुए इन कुकृत्यों पर कठोर सजा दिलाने का प्रयास किया होता तो इन घटनाओं की बार-बार पुनरावृत्ति नहीं होती है । कहा कि भाजपा शासन में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार व बलात्कार की घटनाओं में लगातार बृद्वि हो रही है जो उत्तराखंडियो के लिए कलंकित करने वाला विषय है हमारे खूबसूरत प्रदेश उत्तराखंड में आज जो कुछ घटित हो रहा है उसको देख कर बहुत दुख होता है । मौके पर मदन मोहन शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट,ललित मोहन मिश्र, सुधीर राय श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, राव शाहिद अहमद , प्रदीप जैन, संगठन महामन्त्री ऋषि सिंघल, पार्षद भगवान सिंह पंवार, ब्लॉक अध्यक्ष रुकम पोखरियाल, मंडलम अध्यक्ष मुकेश जाटव अन्य मौजूद रहे ।