पुलिस ने मोबाईल टावरो की बैटरीयाँ चुराने वाले इलैक्ट्रिक इंजीनियर को दबोचा
रिपोर्ट : राव शहजाद
रायवाला । थाना रायवाला पुलिस ने मोबाईल टावरो की बैटरीयाँ चुराने के आरोपित को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया । वादी जय प्रकाश पुत्र नन्नुकीराम निवासी ग्राम पोस्ट परवेजनगर बदाँयू उत्तर प्रदेश हाल पता ग्राम गुमानीवाला मनसा देवी ऋषिकेश के द्धारा तहरीर दी गई कि कोई व्यक्ति कम्पनी के मोबाईल टावर की बैटरी चोरी कर रहा है । उस पर कारवाई करते हुए संबंधित अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई के दौरान आरोपी को मुखबिर की सूचना पर सुसवा नदी पुल सत्यानाराण मंदिर के पास से चोरी के सम्पूर्ण माल सहित व चोरी मे प्रयुक्त सामान के साथ गिफ्तार किया है । आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह 2 , 3 वर्षो से हरिद्वार ऋषिकेश मे वेटर का काम करता है । तथा इलैक्ट्रिक इंजीनियर है । मोबाईल टावरो मे भी कार्य किया गया है ।
रायवाला थानाध्यक्ष देवेन्द्र चौहान ने बताया कि आरोपी की पहचान दीपक चन्द्र हटवाल पुत्र स्वर्गीय बृजमोहर हटवाल निवास ग्राम व पोस्ट गडोरा थाना कोतवाली चमोली जिला चमोली उम्र 40 वर्ष व वांछित आरोपी लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल उर्फ पंडित पता अज्ञात के रूप में हुई है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बिनेश कुमार , कॉन्स्टेबल संदीप कुमार , कॉन्स्टेबल अमित सैनी , कॉन्स्टेबल एसओजी नवनीत शामिल थे ।